Students छात्रों ने पत्रक सौंपकर दी चेतावनी


Students छात्रों ने पत्रक सौंपकर दी चेतावनी

गाजीपुर। शुक्रवार को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने विगत् वर्ष कि भांति वर्तमान सत्र में भी स्नातक तृतीय व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्रों को नि: शुल्क आनलाइन फार्म भरने की मांग संबंधित प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को पत्रक सौंपा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि विगत् दो वर्षों से हम सभी कि मांग पर पूर्व प्राचार्य द्वारा स्नातक तृतीय व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्रों का महाविद्यालय में प्रवेश फार्म नि:शुल्क आनलाइन भरने का बिना महाविद्यालय में आफलाइन हार्डकॉपी जमा किये सीधे साथ में फीस आनलाइन जमा करने की प्रक्रिया लागू कि है। परन्तु वर्तमान सत्र में प्राचार्य द्वारा आनलाइन फार्म भरने कि फीस के साथ ही महाविद्यालय में हार्डकॉपी आफलाइन जमा करने के पश्चात् आनलाइन फीस जमा करने की व्यवस्था की जा रही है जो छात्रों के साथ अन्याय है जिसके कारण प्रत्येक छात्रों का 50-60 रूपये अतिरिक्त लगेगा, जो छात्रों को आर्थिक बोझ के साथ ही मानसिक तनाव झेलना पड़ेगा जो छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस संबंध में प्राचार्य को पत्रक देंने के साथ ही चेतावनी दी गई है कि छात्रों कि मांग शीघ्र पूर्ण करते हुए विगत् वर्ष कि भांति प्रवेश फार्म नि: शुल्क भरने का छात्रों को मौका नहीं दिया गया तो छात्र अपनी मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि शिवम पाल, नितिन सिंह, धन्नजय कुशवाहा, धीरज सिंह, आशुतोष कुशवाहा और आकाश जायसवाल इत्यादि छात्र मौजूद थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD