हरे राम यादव,संजीव राय, मोहम्मद अलीम एवं मोहम्मद फैयाज को किया गया सम्मानित
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित श्री राम लीला समिति के राज्याभिषेक कार्यक्रम के अवसर पर भरत मिलाप का आयोजन किया गया।उसके पश्चात हवन पूजन सम्पन्न किया गया।राम दरबार की सुंदर झांकी का मंच पर लोगों ने देर रात तक दर्शन किया।पूजा चढ़ाने के पश्चात कान्ति कला मंच पर हरे राम यादव एवं सिद्धार्थ टेण्ट के प्रोपराइटर संजीव राय बब्लू को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में प्रधान पति मोहम्मद अलीम एवं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद फैयाज को रामलीला समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। मोहम्मद अलीम एवं मोहम्मद फैयाज के द्वारा मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों का माल्यार्पण एवं चुंदरी भेंट कर सम्मान किया गया।गायक रमन कुमार एवं गायिका अमृता गौतम ने अपने बेहतरीन गायकी से शमां बांध दिया।देर रात तक हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।इस अवसर पर संयोजक अनिल कुमार राय, डायरेक्टर ओंकार नाथ राय, प्रबंधक सुनील कुमार राय,डा0दिनेश चन्द्र राय, जितेन्द्र नाथ राय,जय प्रकाश राय, अश्वनी राय,अनिल राय,बिनय राय, कोषाध्यक्ष उमेश चन्द्र राय, सुभाष ठाकुर, राजकुमार पाण्डेय,जयराम ठाकुर,महेश्वर पाण्डेय,दया राय,हन्नु राय समेत सभी पात्र एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।