गाजीपुर के बाराचवर विकासखंड में एक दिवसीय प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधानों का संगोष्ठी जन्मुखीकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन की तरफ बाराचवर ब्लॉक निपुण लक्ष्य हासिल कर रहा है वही विद्यालय में कायाकल्प मे सभी प्रधानों का सहयोग लगातार मिल रहा है । कंधौरा खुर्द विद्यालय में कायाकल्प व कमसड़ी विद्यालय को लेकर उदारण दिया , बाराचवर खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि ब्लॉक के सभी विद्यालयों में कायाकल्प के तहत सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण हो रहा है । वही बाराचवर ब्लॉक प्रमुख ब्रजेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक के विकास में कहीं भी कोई समस्या आती है उसे आपस के सहयोग से दूर करवा दिया जाएगा व बाराचवर ब्लॉक के विद्यालयों में कायाकल्प व शिक्षा में सुधार किया जाएगा । इस कार्यक्रम में बाराचवर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व ए आर पी , एस आरजी , प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।