sapa neta haidar alee khaan सपा नेता हैदर अली खान ने स्व0नेता जी को दी श्रद्धांजलि
यह देश सदैव नेता जी को याद करेगा
बाराचंवर-गाजीपुर जनपद के महेन्द निवासी वरिष्ठ सपा नेता एवं पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर भी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रक्षा मंत्री भारत सरकार,सपा संस्थापक नेता जी के नाम से मशहूर स्व0 मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने सैफई पहुंचे। उन्होंने स्व0 नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इसके साथ ही अंत्येष्टि स्थल पर भी पहुंच कर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिल कर शोक संवेदना ब्यक्त किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की स्व0 नेता जी सदैव हम सभी के दिल में मौजूद रहेंगे।उनके बिचार हम सभी को सदैव प्रेरणा देनें का काम करेंगे।भारत की राजनीति में नेता जी का नाम सदैव अमर रहेगा। उन्होंने अपने राजनैतिक कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लिए जिसके लिए यह देश सदैव उनको याद करेगा। रक्षा मंत्री के दौरान उनके प्रयास से ही शहीद सैनिकों के लिए एक शानदार निर्णय लिया गया था जिसके लिए भारत का हर सैनिक एवं उनकी आने वाली पीढ़ी भी भावनात्मक रूप से स्व0 नेता जी का ॠणी रहेगा।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाफर अली खान भोलू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।