*एस डी एम हर्षिता तिवारी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर चढाया माता रानी को चांदी का मुकुट व अस्त्र-शस्त्र*




गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में नवरात्रि के सप्तमी तिथि के दिन यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर माता रानी का दर्शन पूजन कर अखंड ज्योति जला कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। माता महाकाली के दरबार में उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी तथा तहसिलदार विजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह ने माता रानी को चांदी का मुकुट व अस्त्र-शस्त्र विधि विधान से पूजन अर्चन कर समर्पित किया। इसके बाद 251 नारियल से माता रानी का श्रृंगार किया गया । स्थानीय लोकगीत कलाकारों का उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।जनपद की प्रमुख समाज सेविका श्रीमती मीरा राय ने उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार को दुर्गा सप्तशती भेंट किया एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। माता महाकाली की आरती में उपस्थित सभी भक्तजनों ने भाग लिया। नवरात्र में माता रानी के मंदिर एवं इस पास का माहौल पूर्णतया भक्तिमय हो गया है।सभी के प्रति आभार पुजारी मुकेश के द्वारा ब्यक्त किया गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD