sharaababandee शराबबंदी करने को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर

sharaababandee शराबबंदी करने को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर

बलिया। रतसड़ कला में आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की “सावधान यात्रा” महारैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में महतारी-बहिन ने जब झाड़ू-बेलना उठाया तो नीतीश जी को शराब बंद करना पड़ा। यूपी में शराब बंदी के लिए आंदोलन होना चाहिए। आजमगढ़ कमिश्नरी में महिला अधिकार रैली मऊ में किया जाएगा। जिसमें 50 हजार महिलाएं आएंगी और प्रदेश सरकार को संदेश देंगी। प्रदेश सरकार को इस रैली के माध्यम से बताएंगे कि हमें अपने परिवार और बच्चों के भविष्य की चिंता है। बिहार जैसी शराबबंदी कानून यूपी में बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है कैसे कम हो। इसके लिए कक्षा चार से रोजगार परक शिक्षा दी जाए। दिल्ली की पंचायत में सुभासपा का नेता पीला साफा पहनकर नजर आएगा, इसकी तैयारी चल रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेहनत करो सुभासपा की सरकार बनाओ। सिपाहियों को तीन हजार रुपये मोटरसाइकिल एलाउंस देने काम किया जाएगा। सिपाहियों को भोजन भत्ता और वर्दी भत्ता बढ़ाने का काम किया जाएगा। 20 साल में छह विधायक पर पहुंचे हैं, 2024 में यह संख्या कई गुना अधिक होगी। इस रैली के माध्यम से उन्होंने कहा कि हम अपने दम पर नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सुहेलदेव सेना का गठन किया है। यह सेना समाज के युवाओं को अपने से जोड़कर उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक प्रशिक्षण दिलाने का काम करेगी और रोजगार से जोड़ेगी। पार्टी इन युवाओं को सिपाही, दारोगा, बाबू, चपरासी बनाने का काम करेगी। उन्होंने मुफ्त बिजली, गरीबों का मुफ्त इलाज, एक समान निशुल्क शिक्षा के लिए कानून बनाने के लिए वह दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहे हैं। भर, राजभर बिरादरी को एसटी में शामिल करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। अब इसके लिए हर जिले से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट दिल्ली पहुंचते ही वह दिल्ली जाएंगे और इसे लागू कराने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भर, राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने का काम कोई भी लोडर नहीं कर सकता है, लोडर कभी नेता हो भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारें अमीर उद्योगपतियों के एक लाख करोड़ से अधिक का कर्जा माफ कर सकती है तो गरीबों के घरेलू बिजली का बिल भी माफ किया जाना चाहिए। उनकी पार्टी मुफ्त बिजली, निशुल्क व एक समान शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, निजी और सरकारी सभी हास्पिटलों में सरकार के खर्चे पर गरीबों व आम आदमी के इलाज की लड़ाई लड़ रही है। इन मुद्दों पर जनता को जोड़ने के लिए वह पूरे प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह देश व प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके इस आंदोलन व मुहिम से सरकारें दबाव में हैं। जनता इस मुद्दे पर जितनी जल्दी मुखर होगी उतनी जल्दी इसे कराने में सफलता मिल जाएगी। जातीय जनगणना के माध्यम से समाज के दबे, कुचले, अति पिछड़ों, दलितों और गरीबों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनकी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। गरीबों की आवाज उनके माध्यम से राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि यह सावधान यात्रा गरीबों, वंचितों, दलितों, अति पिछड़ों को जगाने, के लिए शुरू की गई है। हर रैली में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। यह हुजूम सरकारों को यह संदेश दे रहा है कि प्रदेश का यह वर्ग अपने हक के लिए जागरूक हो चुका है। जातीय जनगणना कराने का दबाव सरकारों पर बन रहा है। जबतक जातियों की गिनती नहीं होगी तब तक उस जाति को उसका हक नहीं मिलेगा। 1931 में जातीय जनगणना हुई थी। यह व्यवस्था संविधान में है कि हर 10 साल में जातीय जनगणना होगी, लेकिन नहीं कराई जा रही है। जब तक जातीय जनगणना नहीं हो जाएगी तब तक ओम प्रकाश राजभर ऐसे ही बाजा बजाते रहेंगे। इस मुद्दे पर बड़े बड़े पहलवानों को जमीन में दफनाने का काम सुभासपा करेगी। यह लड़ाई समाधान के लिए है। उन्होंने रैली में उमड़े जनसमूह से आह्वान किया कि 27 अक्तूबर को गांधी मैदान पटना में प्रस्तावित महारैली में पहुंचे। घर से सतुआ पिसान बांधकर निकले और ट्रेन में बैठ जाएं। सपा छोड़कर संजय भाई ख़ान अपने सैकड़ों समर्थको की साथ सुभासपा की सदस्यता ली और ओमप्रकाश राजभर को साल व चाँदी की मुकुट पहनाई। मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता अरुण राजभर,सालिक यादव जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री,वेदी राम विधायक- जखनिया सुनील सिंहजी (प्रदेश प्रवक्ता) ” बिछेलाल राजभर जी (पूर्वाचल प्रदेश अध्यक्ष.) रामदहीन पासवान की अमरजीत बिंद जी (युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष) अजय राजभर,मिथलेश राजभर,पवन सिंह,विनीत सिंह,उमरावती सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच,माईकल राजभर,शिवनाथ राजभर अवधेश यादव,हीरालाल राजभर,लल्लन राजभर कृष्णा गुप्ता,रैली को संबोधित किया। संचालन रजनीश श्रीवास्तव प्रदेश प्रमुख महासचिव ने किया,अध्यक्षता सुग्रीव राजभर ज़िलाध्यक्ष बलिया ने किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD