Ghazipur सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी के योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता - फादर पी विक्टर
एकता-दिवस पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने आईसीएसई राज्य स्तरीय एथिलीट प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु में 5 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक प्राप्त करने वाले कक्षा नवीं के छात्र उमंग सिंह एवं 200 मीटर दौड़ एवं 4 × 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक पाने वाले कक्षा दसवीं के छात्र अंश को तथा टीम के मैनेजर संतोष कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया।साथ ही सेंटजॉन्स स्कूल, मढौली में दिवंगत विशप फादर पैट्रिक डिसूजा की याद में मनाए जाने वाले फ़ाउंडर्स डे के अवसर पर होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा श्रीया एवं कक्षा 11 वीं की स्मृति अस्थाना को एवं उनके प्रशिक्षक गिरीश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया ।
एकता दिवस के अवसर पर सरदार पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए फादर ने कहा कि दोनों महान नेताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।एक तरफ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से 562 रियासतों का विलय कर देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं आयरन लेडी श्रीमती गांधी ने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने को बाध्य किया और बंग्लादेश को पाकिस्तान से अलगकर उसकी शक्ति एवं मनोबल को क्षीण किया।पटेल जी की जयंती एवं इंदिरा जी के शहीद दिवस पर विद्यालय परिवार हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।