मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत सत्येन्द्र यादव रहे उपस्थित
बाराचंवर -गाजीपुर जनपद के श्री रामलीला समिति करीमुद्दीनपुर के कान्ति कला मंच पर रावण वध के अवसर पर समिति ने 60 साल से उपर के अपने पुराने पात्रों को याद किया तथा उनको मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेन्द्र यादव प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत गाजीपुर एवं दिनेश राय ऊंचाडीह के द्वारा पांच पांच हजार रुपए की विशेष धनराशि श्री रामलीला समिति करीमुद्दीनपुर को दी गयी। रामलीला समिति के सभी सदस्यों ने स्व0 राम चन्द्र राय दादा के चित्र पर माल्यार्पण किया। रामलीला समिति ने अपने सभी वर्तमान पात्रों को भी सम्मानित किया। सत्येन्द्र यादव ने अपने संबोधन में रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी,पात्र एवं उपस्थित जनता का अभिवादन करते हुए कहा की इस गांव में बिकास कार्य हेतु एवं इस रामलीला समिति के लिए मैं सदैव हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। राजनैतिक पद आज है कल नहीं रहेगा लेकिन आप जब भी याद करेंगे मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा। रामलीला समिति के संयोजक अनिल राय, डायरेक्टर ओंकार नाथ राय ने सत्येन्द्र यादव का स्वागत और आभार प्रकट किया।संचालन प्रबंधक सुनील राय के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पुराने पात्र या उनके उपस्थित प्रतिनिधि
राम चन्द्र राय, हरिद्वार पाण्डेय, रामनारायण राय,राम जानकी तिवारी, रविन्द्र नाथ राय,रमेश चन्द राय,प्रेमनारायण राय,अवधेश राय, सुभाष राय,को सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच से अपने दो शब्द भी जनता जनार्दन के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मेघनाथ बध, सुलोचना रावण, सुलोचना मंदोदरी एवं सुलोचना राम संवाद, अहिरावण बध,नारंतक बध के पश्चात रावण बध का मंचन किया गया। कार्यक्रम में डा0दिनेश चन्द्र राय,अनिल कुमार राय,जय प्रकाश राय, अश्वनी राय,उमेश चन्द्र राय,डा0 सुभाष ठाकुर, जितेन्द्र राय, राजकुमार पाण्डेय,जय राम ठाकुर, अप्पू राय,मन्नू जी,हरे राम यादव,विजय कुमार,दया राय,लव राय,समेत सभी पात्र पदाधिकारी,सहयोगी एवं जनता उपस्थित रही।