हार्टमनपुर मिशन में मरियालय दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

 



गाजीपुर. बलिया.आजमगढ.मऊ.शाहगंज.जौनपुर. आजमगढ.वाराणसी. भदोही समेत अन्य जगह से हजारों श्रद्धालु महिलाओं ने लिया भाग


गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के बाराँचवर विकास खण्ड अंतर्गत हार्टमनपुर चर्च मे दुःख निवारीका माता मरियम का दो दिवसीय (तिर्थ पर्व) मरियालय दिवस का समापन रविवार के दिन माता मरियम की पालकी मे झाँकी सजाकर मिशन से हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर तक भ्रमण कराकर किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया।पूरे दिन पूरी रात श्रद्धालुओं के द्वारा जागरण किया गया।




रविवार को सुबह शोभा यात्रा में पालकी के साथ वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष यूजिन जोसफ के साथ श्रद्वालु महिलाएं चल रही थी।हार्टमन पुर मिशन से हार्टमन इण्टर कालेज के प्रार्थना स्थल तक मार्ग के किनारे खडे छात्र छात्राओं एन सी सी के छात्रो के द्वारा तिर्थ यात्रियों का शानदार स्वागत किया गया।प्रार्थना स्थल पर दो अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर बिशप वाराणसी यूजिन जोसफ एवं सभी फादर के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।उपस्थित लोगों को बिशप वाराणसी के द्वारा संबोधित किया गया।जुलूस के पुन: हार्टमन पुर मिशन में आने के बाद मिशन की बोर्डिंग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।हार्टमनपुर मिशन मे हर वर्ष अक्टूबर महिने मे दुःख निवारीका माता मरियम का मरियालय दिवस बडे ही धुम धाम से मनाया जाता है ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वाजारोहण से शुरु हुआ और रविवार के दिन पालकी मे मरियम की मुर्ति को सजा कर शोभा यात्रा निकाली गयी।इस कार्यक्रम में वाराणसी धर्म प्रांत के मिशनरी समुदाय के लोग बाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर ,मिर्जापुर तथा आजमगढ़ के सोहांव.रतसड.वीरा भांटी.जमुआ.फ्रांसिसपुर.पियरिया.करसी.कोटवा.हार्टमनपुर.मरियाबाद.परजीपार.रघुवरगंज.गाजीपुर. भितरी.नंदगंज. गगरन.सकलडीहा. शाहगंज. जौनपुर. आजमगढ़. भदोहीं.चंदौली.मऊ.ताजोपुर.बहादुर गंज समेत अनेको पल्ली से पहुंच कर इस धर्म यात्रा मे शामिल हुये थे । आये तीर्थ यात्रीयो ने दो दिन तक रात दिन भजन किर्तन किया । फिर रविवार को माता मरियम की झाँकी निकली। तत्पश्चात मिस्सा बलिदान, मुण्डन, और पुरोहिती कर्म के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।मंच से टेण्ट. ध्वनि. प्रकाश.प्रेस .सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति मंच से विशेष रूप से आभार ब्यक्त किया गया।विशेष धन्यवाद एस आई श्रीकांत यादव एवं उनकी टीम के प्रति किया गया।शोभा यात्रा के दौरान एंबुलेंस के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से रास्ता दिया गया जिसकी सभी ने सराहना की।कार्यक्रम में हार्टमन पुर मिशन में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह का बिशप युजिन जोसफ एवं फादर फेलिक्स राज ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम मे सुरक्षा के लिये थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव के देख रेख में एस आई श्रीकांत यादव व चौकी प्रभारी मुन्नी लाल शर्मा अपने हमराहीयो के साथ डटे रहे। इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों मे फादर जान अब्राहम विकार जनरल.फादर अजय कुमार डीन गाजीपुर. फादर मैथ्यू कयानी डीन बलिया.फादर प्रकाश तिग्गा पल्ली पुरोहित हार्टमन पुर.फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन पुर.फादर सुशील प्रकाश बोडिंग इंचार्ज हार्टमन पुर,फादर टेनसिंह,फादर जयरतन, फादर प्रमोद, फादर सुरेश अगस्टीन ,फादर जाँन,फादर ब्रायन एन्डन्डे.फादर जेस्टिंग रिपोर्टर.फादर विजय शान्ति राज.सिस्टर शिल्वी मुत्थू सुपिरिरय हार्टमन पुर.सिस्टर कृतिका, सिस्टर हेलेन ,सिस्टर पूनम,सिस्टर मेरी जान प्रिंसिपल होली क्रास बलिया.रेखा,सुशानी.नूतन. ग्लैडियस. प्रेमा.कमला.जेनिफर. मरिया.शैलजा. रंजिता.रश्मि. अर्पिता. रोशि.किरन.मालती.सी जी.सिसिलिया. फादर आनंद प्रिंसिपल सेण्ट जान्स गाजीपुर. फादर अरूल अप्पन.बाला स्वामी.आकाश.दिलराज.सोनेलाल. संजय. पी साईमन.सुरेश अगस्टीन. अरविंद. सुनील.मुकेश.जयपाल.योगेंद्र मास्टर. फादर साजन. सी डी.जाँन,प्रभुहंस ,प्रेमप्रकाश अरबिंद राय,

दिनेश पाठक.उदय कुमार. अनिल मिश्रा.प्रभाकर मणि त्रिपाठी. संतोष वर्मा विकास राय ,पारस नाथ, राजेश कुशवाहा  के अलाव क्षेत्र के गणमान्य लोगो सहित अन्य लोग मौजूद थे । इस तीर्थ मे आये हुये सभी आगंतुकों का आभार हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने किया ।


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD