शराब माफिया व बीस हजार रुपए का वांछित इनामियां अपराधी असलहे संग गिरफ्तार
गाजीपुर। शराब माफिया व बीस हजार रुपए के वांछित इनामियां अपराधी को स्वाट टीम व करण्डा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध तमन्चा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की सुबह समय करीब 04.30 बजे चोचकपुर तिराहा ग्राम चोचकपुर थाना करण्डा गाजीपुर से शराब माफिया को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार इनामियांं अपराधी निलेश यादव उर्फ विधायक पुत्र रविन्द्र यादव निवासी ग्राम नेवादा दुर्ग विजय थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना करण्डा पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय, शामिल रहे।स्व़ाट टीम प्रभारी रामआश्रय राय मय टीम शामिल रहे।