गाजीपुर।जनपद में कुछ ही दिनों पूर्व आये नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक की साकारात्मक कार्यशैली से प्रभावित होकर, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सामाजिक संस्था फेमस पूर्वांचल विकास संस्था के प्रबंधक/सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह व पौधे देकर सम्मानित किया।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्था सचिव अभिषेक सिंह ने बताया की नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक को हाय अभी कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिलने लगे जनपद में ऐसे ही कर्मठ और ईमानदार अधिकारी की जरूरत थी वही डीआईओएस अशोक नाथ तिवारी ने सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान प्राप्त कर बेहद खुश दिखे तथा संस्था प्रबंधक अभिषेक सिंह के प्रति आभार जताया।वहीं मौके पर पर्यावरणविद् अरविन्द कुमार यादव ने आक्सीजन प्लांट भेंट कर जिला विद्यालय निरीक्षक पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपील की। तथा श्री तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर विकास सिंह ,धर्मेंद्र वर्मा, सारिका सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।