Ghazipur दीप श्रृंगार व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गाजीपुर: एनवाई सिनेमाज द्वारा इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर दीप श्रृंगार व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 23.10.2022 को आयोजित दीप श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सुबह 11: 00 बजे से ही बच्चों का ताँता लगा हुआ था। आज के प्रतियोगिता में बच्चों को दीपक के श्रृंगार/ सजावट के लिए आधा घंटा के समयसीमा निर्धारित की गयी थी। आज कुल 37 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। एन०वाई० सिनेमाज के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश कुमार ने बताया कि दिनांक 25.10.2022 को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किया जायेगा | कार्यक्रम के प्रारम्भ में रो० विनीता सिंह तथा अंकिता शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया व उन्हें शुभकामनाये दी | सिनेमा दर्शकों ने भी इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाते हुए एन०वाई० सिनेमाज के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की सराहना किया और बताया कि एन०वाई० सिनेमाज प्रति वर्ष भिन्न-भिन्न अवसरों पर इस प्रकार का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करती रहती है।