करीमुद्दीनपुर में नि:शुल्क दो दिवसीय आंख जांच शिविर का आयोजन

 


गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर में पंचायत भवन पर दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद फैयाज के द्वारा किया गया।दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में उपस्थित डाक्टर विशाल कुमार सिंह वैशाली आई केयर सेण्टर निकट स्टेट बैंक चितबडागांव बलिया ने बताया की अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखो की जांच एवं चश्में की जांच।मोतियाबिन्द की जांच समलबाई.नासूरा.आंखों का भेगापन की जांच के साथ उचित मुल्य पर चश्मा एवं दवा दिया जायेगा।शनिवार को भी सुबह साढे आठ बजे से साढे बारह बजे तक शिविर लगेगा।इस नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान फरीदा परवीन पत्नि मोहम्मद अलीम के द्वारा किया गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD