ady vibhaag maara chhaapa खाद्य विभाग मारा छापा, बाजार में अफरा-तफरी

 


ady vibhaag maara chhaapa खाद्य विभाग मारा छापा, बाजार में अफरा-तफरी

 कासिमाबाद गाज़ीपुर। स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार के दिन अफरा तफरी तब मच गई जब फूड इंस्पेक्टर ने बाजार में कदम रख दिया देखते ही देखते मार्केट की सारी फास्ट फूड एवं मिठाइयों के दुकानों का शटर बंद हो गया। उप जिलाधिकारी वीर बहादुर सिंह यादव क्षेत्राधिकारी बलराम कोतवाल कमलेश कुमार पाल सहित फूड इंस्पेक्टर की टीम ने अनेक दुकानों पर छापेमारी की।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर में फूड विभाग की टीम ने कासिमाबाद बाजार में फास्ट फूड एवं मिठाइयों की दुकानों पर जमकर छापेमारी की। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी में कासिमाबाद के स्वीट्स बेकरी एंड कन्फेक्शनरी की दुकान से गुलाब जामुन का सैंपल लिया। इसके पहले टीम ने बहादुरगंज के चार किराना स्टोर पर छापेमारी कर सरसों तेल, सोयाबीन, राजकुमारी कच्ची आयल एवं अनूप गोल्ड नमकीन का सैंपल लिया तथा 19 टीना तेल सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम के साथ स्थानीय उप जिलाधिकारी वीर बहादुर सिंह यादव क्षेत्राधिकारी बलराम कोतवाल कमलेश कुमार पाल मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD