गाजीपुर। करंडा ब्लाक मुख्यालय पर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव, संरक्षक राजेश सिंह गुड्डू, कोषाध्यक्ष लल्लन सिंह यादव समेत ब्लाक के कर्मचारियों के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जहां पर सफाईकर्मचारी भारी संख्या में मौजूद थे।
सभी ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। संरक्षक राजेश सिंह गुड्डू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक जमीनी नेता थे,वह अपने हर कार्यकर्ताओं को पहचानते थे,इनके निधन से यूपी की अपूरणीय क्षति हुई है।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहां कि धरतीपुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव वास्तविक जीवन में धरतीपुत्र ही रहे और वो जीवनपर्यंत जमीन से जुड़े नेता रहे। सादगी से भरपूर नेताजी की जीवन सिर्फ सपाईयों के लिए नहीं, बल्कि हर पार्टी के लोगों के लिए आदर्श है।
इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत अवनीश कुमार, सचिव आशीष दूबे,राजाराम कुशवाहा,विजय बहादुर सिंह, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के संरक्षक राजेश सिंह गुड्डू, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, कोषाध्यक्ष लल्लन सिंह यादव, खिजिरपुर ग्राम प्रधान सर्वचंद,करंडा ग्राम प्रधान राजेश बनवासी, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनगीना यादव,संजय दूबे समेत भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।