*रमवल गांव में पैग़ंबर- ए- इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया*

 



सुहवल (गाजीपुर) । थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को क्षेत्र के रमवल गाँव में मदरसा तैय्यबी तेगी अनवारूल उलूम तत्वावधान में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी आईसीसी) का जश्न पूरे इलाके में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।लोगों ने घरों एवं मस्जिदों में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला इस दौरान बीच बीच में रुक कर शामिल लोग नाते पाक पढ़ते रहे और नारे तकबीर नारे रिसालत से गूंज रहा था।इसके अलावा ढढनी में भी जलूस निकाला गया,मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों ने घरों एवं मोहल्लों को झालर-झंडों से सजाया था। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक ईद-ए-मिलादुन्नबी का सिलसिला चलता रहा, जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।

इसके बाद लोग अन्य धार्मिक आयोजन करने में लगे रहे। सुरक्षा को लेकर पुलिस जगह जगह तैनात रही।

घरों में विभिन्न तरह के पकवान बनाए गए थे। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद से पर्व की बधाई दे रहे थे। 

मौलानाओं ने बताया कि यूं तो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रबीउल अव्वल का पाक माह शुरू होते ही रसूल के योमे पैदाइश पर घर व इबादतगाहों को रोशनी से चमका सजा दिया जाता है। मुस्लिम बहुल गांवों में जहां हरे परचम लहराने लगे थे तो नबी की शान में तकरीर आदि के आयोजन शुरू हो गए। लोगों ने इबादत की और आपसी भाईचारे व सभी प्रेम रहे इसके लिए दुआ की।जलसे में मौलानाओं व अन्य सभी ने आपसी मोहब्बत और मिल्लत का पैगाम देते हुए मुल्क में अमन चैन और हिफाजत के लिए हाथ उठा कर दुआ मांगी ,कहा कि इस्लाम के बताए रास्ते पर चलना ही हमारा दायित्व है। इस दौरान गद्दी नसीन हाजी शाह मोहम्मद सरदार खां,मोहम्मद इमरान,काजिम खां,शमशाद,जमशेद,मसऊद खा,हसीब,बबलू,अजहर,जुनैद, सोहेल खान,आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD