प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त एंबुलेंस सेवा से आम लोगों को अनेक स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान काफी फायदा पहुंच रहा है । पूर्व में सेवा के अभाव में महिलाएं प्रसव पीड़ा के दौरान सड़क पर ही बच्चों को जन्म दे दिया करती थी , पर 102 एंबुलेंस सेवा के आने के पश्चात स्थिति में परिवर्तन साफ दिख रहा है। ऐसा ही देखने को मिला बाकी खुर्द ब्लॉक बाराचवर मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर के प्रतिमा बासफोर के प्रसव पीड़ा होने पर उनके घर वालों के तुरंत आपातकालीन इमरजेंसी सेवा को संपर्क करने पर उपलब्ध हो गया; और बाद में नॉर्मल डिलीवरी हुई। ऐसा सब गाड़ी के पायलट सुनील यादव के सुशिक्षित होने के कारण ही हो पाया जिन्होंने समय पर अपनी उपलब्धता दिखाई और माता को पीएचसी बाराचवर समय पर पहुंचाया जा सका । हालांकि महिला को गाड़ी में ही प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद तुरंत गाड़ी चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए प्राथमिक सेवाओं का प्रतिपादन किया तत्पश्चात पीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया और शाम को 4:37 पर नॉर्मल डिलीवरी हो गई।