14 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क


 



गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद विवेचक थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संतुष्टि दिनांक 10.10.2022 को अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर एवं सहयोगी गणेश दत्त मिश्र पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व उसके पिता शिवशंकर मिश्रा पुत्र वंशीधर मिश्रा निवासी वीरभानपुर परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर  एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनाम अचल संपत्ति निम्न है-

1.अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से मौजा रजदेपुर देहाती तहसील सदर गाजीपुर जनपद गाजीपुर में अराजी संख्या 113 में रकबा-0-01-04 धूर अर्थात 153 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है। 

2.अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से मौजा रजदेपुर देहाती तहसील सदर गाजीपुर जनपद गाजीपुर में अराजी संख्या 113 में रकबा-12 धूर अर्थात 76.2 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है। 

3.अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से मौजा कपूरपुर एनएजेड तहसील सदर गाजीपुर जनपद गाजीपुर में अराजी संख्या 139/4 में रकबा 0.207 हेक्टेयर भू-सम्पत्ति जिसमे क्रेत गणेशदत्त मिश्रा द्वारा रकबा 0.08952 हेक्टर की बिक्री के पश्चात रकबा 0.11748 हेक्टेयर अर्थात 1174.8 वर्ग मीटर शेष है, इसी रजिस्ट्री में गणेशदत्त मिश्रा द्वारा अराजी संख्या 139/6 रकबा 0.254 अर्थात 2540 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है । 

4. अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के के पिता शिव शंकर मिश्रा नाम से  मौजा रजदेपुर देहाती तहसील सदर गाजीपुर जनपद गाजीपुर में अराजी संख्या 174 में रकबा-0.026हेक्टेयर अर्थात 260 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है।


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD