श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में अरणी मंथन से अग्नि का प्राकट्य



55 सेकेंड में अरणी मंथन से अग्नि का प्राकट्य


बाराचंवर- ब्लाक मुख्यालय पर रामलीला मैदान में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए सोमवार को आचार्य एवं वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा अरणी मंथन से अग्नि का प्राकट्य किया गया।यज्ञ मंडप में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिवराम दास जी फलाहारी बाबा एवं मुख्य यजमान ब्लाक प्रमुख बाराचंवर बृजेन्द्र सिंह एवं समस्त कुंडधारीयों एवं हजारों की संख्या में कलश यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अग्नि देव को आमंत्रित कर काष्ठ के घर्षण से 60 सेकेंड में अग्नि को प्रकट किया गया।यज्ञशाला में अग्नि देव के पैदा होते ही यज्ञ शाला एवं आस पास के लोग जय जय कार करने लगे।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जय .फलाहारी बाबा की जय जय कार से पूरा यज्ञ स्थल गूंज उठा।



बृंदावन से आये कलाकार रामलीला एवं रासलीला का मंचन कर रहे है।जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर आ रहे हैं।

शनिवार को फलाहारी बाबा के द्वारा मुख्य यजमान बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य यजमान व यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में दीप जलाकर उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर सभी के द्वारा भगवान के सुंदर झांकी की आरती की गयी।धर्म मंच का दीप जला कर उद्घाटन करने के बाद फलाहारी बाबा ने कहा की किसी कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर नहीं वल्कि दीप प्रज्वलित कर करना चाहिए।यही भारत की वैदिक संस्कृति है।


रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की बैंड बाजे के साथ अयोध्या वासी महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिवराम दास जी के मार्गदर्शन में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी थी।यह कलश यात्रा जय जयकार के मध्य बाजे गाजे के साथ बाराचंवर से चल कर परसा मोंड रघुबरगंज बालापुर मुहम्मदाबाद तिवारी पुर हरिहर पुर होते हुए गौसपुर गंगा तट पर पहुंची।वहां वैदिक रीती से पूजनो परांत सभी कलश यात्रीयों ने अपने कलश में गंगा जल लिया।गंगा जल लेकर सभी कलश यात्री पुनः बाराचंवर यज्ञ स्थल पर पहुंचे और यज्ञशाला की परिक्रमा करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया था।रघुबरगंज में फलाहारी जी महाराज का माल्यार्पण कर राजेश राय पिंटू एवं अन्य लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।इस कलश यात्रा में आचार्य पंडित मदन मोहन द्विवेदी. विवेकानंद पाण्डेय. प्रमोद कुमार पाण्डेय. प्रभाकर पाण्डेय. हरेन्द्र उपाध्याय. नर्वदेश्वर तिवारी. मोहित कुमार मिश्रा के साथ

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मुख्य यजमान ब्लाक प्रमुख बाराचंवर बृजेन्द्र सिंह,अमरनाथ सिंह,रमेश सिंह,केदारनाथ पाण्डेय,शशिभुषण मिश्रा,अनुबाला सिंह पत्नी यशवन्त सिंह,जनार्दन तिवारी बरेजी,बाल्मिकी सिंह कुशबाहा,मनोज वर्मा,राधिका देवी,चन्द्रकला सिंह,जगरनाथ प्रसाद कमलापुरी,देवेन्द्र कुमार सिंह,संजय राय,उर्मिला कुशबाहा,इंदू सिंह पत्नी सियारामशरण सिंह, एवं कलश यात्रा के दौरान सत्यदेव सिंह सुबाष यादव, विश्राम यादव,कौशल सिंह, मुकेश गिरि दीपक सिंह,संजय पाण्डेय,अंजनी मोर्या,दयानन्द कुशबाहा,सुनील कन्नौजिया,राजाराम पाण्डेय,बृजेश शर्मा,मनीष सिंह,योगेन्द्र राजभर,बृजेश कुशबाहा,राजेश कुशबाहा,रमेश सिंह,गुडडू गुप्ता,सहित हजारो की तादात मे नर नारी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD