एनसीसी के कैडेटो के द्वारा पुनित सागर अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली

 


गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमन पुर के एनसीसी के कैडेटो के द्वारा पुनित सागर अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर दुबिया मोड़ तक गयी। इस रैली के दौरान कैडेटों ने सडक के अगल बगल साफ-सफाई किया। इस रैली में 78 कैडेटों ने भाग लिया।इस अवसर पर हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज.उदय कुमार एन सी सी चीफ आफीसर हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD