Ghazipur यूपी पीसीएस परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम किया रोशन
(देवकली) गाजीपुर। क्षेत्र के सोन्हुली गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने यूपी पीसीएस परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इस रैंक को हासिल करने के बाद उन्हें एसडीएम की तैनाती मिलेगी। एलआईसी में सुपरवाइजर के पद पर सारनाथ में तैनात लालजी पासी के पुत्र व सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी और देवकली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती चंद पासी के भतीजे अभिषेक वर्तमान में गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात हैं। अभिषेक ने बताया कि वो काफी समय से तैयारी कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने बीएचयू से आईआईटी व बीटेक किया है। बताया कि वो यहीं नहीं रूकेंगे, बल्कि उनका लक्ष्य सिविल सर्विस में आईएएस बनकर देश व जनता की सेवा करने का है। कहा कि वो शिक्षा क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता देंगे। उनके आगमन पर सैदपुर में उनके चाचा व पूर्व विधायक के आवास पर मोती चंद पासी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से रवाना होन के बाद उनके पैतृक गांव में बैंड बाजा के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया। वहां माल्यार्पण किया गया। अभिषेक ने इस सफलता का श्रेय अपने दिवंगत दादा हरि पासवान समेत पिता लालजी पासी माता पुष्पा देवी को दिया है। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन यादव, अनवर खान, रविन्द्र नाथ टैगोर, उपेन्द्र पासी, सत्येन्द्र पासी, रामधार पासी, महेन्द्र पासी आदि रहे।