3 chhaatron ne kiya Ghazipur 3 छात्रों ने किया गाजीपुर का नाम रोशन
गाजीपुर: भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के टोडरपुर गाव निवासी ओमप्रकाश यादव ने यूपी पीसीएस परीक्षा में 211वी रैंक मिली है। जिनका चयन जीजीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया है।ओमप्रकाश यादव ने प्रारंभिक परीक्षा आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर से पूरी करने के बाद इंटरमीडिएट एस एम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी व स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज परास्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और एमए सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी व बीएड पीजी कालेज गाजीपुर करने के बाद उनका चयन लेक्चरर जीआईसी ख्वानकोट
पिथौरागढ़ उत्तराखंड में हुआ था।पीसीएस परीक्षा परिणाम आने के बाद जीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर हुआ है।साथ ही समाज शास्त्र विषय के साथ यूजीसी नेट परीक्षा भी पास किया है।अनेक पत्र पत्रिकाओं में लेखन का कार्य भी करते रहते हैं।
इनकी पत्नी सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में सहायक अध्यापक है। ओमप्रकाश यादव के पिता भोला यादव पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड है।माता गृहणी है।ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नही है। मेहनत व लगन से किया गया प्रयास कभी निर्रथक नही होता है। बहुप्रतिष्ठित परीक्षा उतीर्ण करने के बाद शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।आवास पर दिन भर बधाईयों देने वालो लोगो का ताता लगा रहा।इस अवसर पर
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना राय,ग्राम प्रधान मनिया पप्पू कुशवाहा ,जय प्रकाश यादव, सतीश राय, शशांक राय , विक्रमा यादव, उपेंद्र सिंह, श्रीकांत यादव अजय यादव आदि मौजूद रहे।