Ghazipur: भांवरकोल पुलिस ने अपहृत युवती को 24 घंटे के भीतर किया बरामद कर नामजद आरोपी को जेल भेजा

 


Ghazipur: भांवरकोल पुलिस ने अपहृत युवती को 24 घंटे के भीतर किया बरामद कर नामजद आरोपी को जेल भेजा

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी बिमलेश यादव को अपहृता युवती को पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास मंगलवार की सुबह 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। बरामद युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है जबकि गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने युवती के अपहरण सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के पिता ने इसी थाना क्षेत्र के गांव के युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था।घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

 उन्होंने बताया कि थाने के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं आरोपियों की तलाश में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास एक युवक एवं युवती किसी वाहन के इंतजार में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जबकि गिरफ्तार आरोपी युवक को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस0 आई0 बिकास सिंह, जितेश भारतीय एवं एकता देवी आदि कांस्टेबल शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD