गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन मे ग्राम नसीरुद्दीनपुर मे दिनांक 17.10.22 को घटित सनसनी खेज घटना की सूचना पर वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 202/22 धारा 307 भादवि पंजीकृत है, जिसके आरोपीगण नेहरू कुशवाहा, नन्दू यादव व गामा यादव निवासीगण ग्राम नसीरुद्दीनपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर को नसीरुद्दीनपुर से दिनांक 18.10.22 को गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना मरदह पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 नन्दलाल मिश्रा
2. का0 बन्दू प्रसाद
3. का0 विशाल सिंह
4. का0 मुन्ना सिंह
5. का0 सर्वेश मिश्रा
थाना मरदह, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।