नन्दगंज/गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के मार्गदर्शन में बुधवार को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान व उ०नि० संदीप दुबे के देखभाल क्षेत्र में वांछित व वारण्टी तलाश करता हुआ शादियाबाद मोड़ पर मौजूद था कि मुखबीर ने आकर बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति शादियाबाद रेलवे क्रासिंग की तरफ माल गोदाम से आ रहा है जिसके पास अवैध असलहा है। जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मय हमराहियो के शादियाबाद रेलवे क्रासिंग की तरफ माल गोदाम के पास पहुंचकर एक दबिस देकर रात 8 बजे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम छोटु बिंद s/o विरेन्द्र बिंद निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज बताया । जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतुस बरामद हुआ। टीम में शामिल थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह , उ०नि० संदीप दुबे हे0का0 अखिलेश वर्मा , का० आकाश शुक्ला ,का0 रामअधार ,का० संदीप कुमार व म०का० नेहा अग्रहरि शामिल रहे ।