सपना हुआ चकनाचूर, कई गए हिरासत में.......

 



गाज़ीपुर। विवादित जमीन को लेकर एसडीएम जमानिया द्वारा पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज गाजीपुर विशेश्वरगंज मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज के पास ग्रामीणों संग प्रगतिशील जनता अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम जमानिया के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी आलोक कुमार ने बताया कि एसडीएम जमानिया के द्वारा भुवाल चक गांव में एक विवादित जमीन को प्रशासन जबरिया घेरवाने का काम किया है। इसी से नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सड़क जाम कर अपना विरोध जताना चाहा। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग जाम खत्म कराया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पिछले 20 सालों से आबादी के जमीन पर काबिज है और जिस रास्ते से इन लोगों का आना जाना है उस रास्ते को ही आज घेरा जा रहा था जिसका लेकर यह हम विरोध कर रहे थे। सड़क जाम करने के दौरान 108 एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। वहीं शहर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि जमानिया एसडीएम के खिलाफ कुछ लोग चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें रोक लिया गया था।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD