गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरांव रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। महिला गर्भवती भी बताई जा रही है। खेती-बाड़ी के काम से रेलवे ट्रैक पार कर रहे कुछ ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा। इसके बाद देखते ही देखते ट्रैक के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें : NVS Vacancy : 10वीं 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती करें आवेदन जानिए पूरी जानकारी
इसके पश्चात ग्रामीणों ने इस घटना कि जानकारी सैदपुर थाने की पुलिस को दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सैदपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसकी पहचान हेतु प्रयास शुरू कर दिया है।