गाजीपुर। मशहूर यूट्यूबर व समाजसेवी बृजभूषण दुबे का सर कलम करने की धमकी मिलने के मामले में आज पूर्व छात्र नेता निमेष पाण्डेय के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया गया। छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि ब्रजभूषण दुबे के चैनल पर उनका "सर तन से कलम करने की धमकी" मामले में कार्यवाही और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पत्रक दिया गया है। इसके साथ ही अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि प्रशासन तत्काल मामले का संज्ञान ले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जिससे समाज मे शान्ति व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में दुबारा कोई इस तरह का कृत्य न करे। छात्रनेता शिवम उपाध्याय कहा कि पुलिस अधीक्षक ने दूरभाष पर बताया कि तत्काल उनके घर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर दो सिपाही तैनात कर दिया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी, अभय चौबे, ओम जी, अजय गोस्वामी, दिव्यांशु पाण्डेय, परवेज अहमद, शशांक उपाध्याय, राहुल दूबे, सुधांशु तिवारी, रूद्रमणी त्रिपाठी, शैलेश यादव इत्यादि छात्र शामिल रहे थे।