विद्युत करंट से गई महिला की जान.......




 गाज़ीपुर-मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरीबल्मपुर में लगभग उम्र 40 वर्षीय महिला की करंट जद में से मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम हरीबल्मपुर अलावलपुर निवासी गीता देवी पत्नी प्रयाग चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष की विद्युत जद आने से मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की है। महिला रोज की तरह तड़के सुबह लगभग 5 बजे अपने शयनकक्ष में उठकर साफ सफाई का काम कर रही थी । साफ सफाई करते समय वहां स्टैंड फर्राटा फैन चल रहा था ।जिसको सफाई करते समय उन्होंने हटाने की कोशिश की और इसी कोशिश में फर्राटा की बाडी मे आ रहे विद्युत करंट के जद में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक फर्राटा और उनके गिरने की आवाज सुनकर सोते हुए बच्चे जाग पड़े और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर उसके परिजन तथा घर के अन्य स्त्री और पुरुष कमरे में आए और विद्युत कनेक्शन काटा गया । उसको उस पंखे से अलग किया गया।आपको बताते चलें कि उसे स्टैंड फैन में करंट प्रवाहित होने का कारण तार को चूहों द्वारा कुत्तर दिया था। चूहों ने तार को कुतर दिया था और तार नंगा था और पंखे की बाडी को छू रहा था। जिसे वह नहीं देख सकी और उसके जद में आने से वह छटपटा कर वहीं गिर पड़ी। परिजन उसे तत्काल मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर ले गए ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके पश्चात परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक संतोष यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे तुरंत जांच पड़ताल कर ट्रामा सेंटर आ गए और वहीं से शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक महिला के बच्चे अभी छोटे और नाबालिक है,उनका मां के लिए रो- रो कर बुरा हाल रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD