गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकली बस स्टैण्ड पर रविवार की सुबह सब्जी लदी पिकअप गाङी पहाड़िया मण्डी से आ रही थी। तेज रफ्तार पिकअप चालक को नींद आने से सङक से नीचे उतर गयी जिससे तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिसमे एक महिला की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां से स्थिति गंभीर होने से वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना के अनुसार पहड़िया मंडी की ओर से सब्जी लदी पिकअप गाङी नंदगंज की ओर जा रही। चालक को नींद आ जाने से पिकअप सड़क से उतर गई और शांति मौर्या उम्र 55 वर्ष को धक्का मारते कई दुकानों के बाहर लगे टीन शेड को तोङते हुए आशा देवी पत्नी चन्द्रिका राम उम्र 50 वर्ष, राखी उम्र 8 वर्ष पुत्री राजकुमार राम, कोमल राम उम्र 55 वर्ष, राजू उम्र 30 वर्ष सहित अन्य घायल हो गये। सभी लोग अपने दरवाजे के सामने सो रहे थे।पिकअप गढ्ढे मे फंस जाने से रुक गयी। कुछ लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया गया, जबकि शांति व आशा को इलाज के ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया जहां शांति की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज के एसआई शिवपूजन बिन्द ने स्थिति का जायजा लेते हुए पिकअप चालक को पकङ कर नंदगंज थाना लाए। जानकारी हो कि उक्त बस स्टैण्ड पर सर्विस लेन न होने से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है।