गाजीपुर। बक्सर – डीडीयू रेल खंड के दिलदारनगर बाजार रेलवे क्रासिंग के पास अप लाइन में शनिवार की सुबह 6.30 बजे टूटी पटरी से ही 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल गुजर गई। संयोग अच्छा रहा कि स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होने से रफ्तार धीमी हो गई थी नहीं तो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। केबिन मैन मनोज कुमार द्वारा टूटी पटरी की जानकारी स्टेशन पर देने पर रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने पहुंचकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया। अप मेन लाइन में 52 की जगह 60 किग्रा की नई रेल पटरी बिछाई गई है। बाजार रेलवे क्रासिंग के केबिन के पास अप लाइन की वेल्डिंग वाले स्थान की रेल पटरी टूटकर दो हिस्सों में बंट गयी थी। अप लाइन में 13005 पंजाब मेल गुजर रही थी कि इसी दौरान केबिन मैन मनोज कुमार को ट्रेन गुजरने के दौरान रेल पटरी से तेज आवाज सुनाई दी। ट्रेन के गुजरने के बाद जब केबिन मैन ने नीचे जाकर देखा तो वेल्डिंग के पास नई रेल पटरी टूट कर दो हिस्सों में बंट गई थी। केबिन मैन ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन को दी, वहां से जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी गई। जानकारी मिलते ही रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने पहुंचकर टूटे हुए रेल पटरी को दुरुस्त किया। रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि वेल्डिंग वाले स्थान पर पटरी टूटी है।पटरी को दुरुस्त कर काशन में ट्रेन को चलाने का मेमो स्टेशन को दिया गया है। जल्द ही रेल पटरी को वेल्डिंग किया जाएगा।