कैसे चार लेखपालों के निलंबन........




 गाजीपुर-सैदपुर तहसील के चार लेखपालों को 15 दिन के भीतर विभिन्न मामलों में निलंबित किए जाने व वरासत कार्य में लापरवाही बरतने पर सात के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी होने से लेखपालों में खलबली मच गई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से फरियादी तो राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर रामपुर के लेखपाल रमेश कुमार को दो दिन पहले एसडीएम ने निलंबित कर दिया था। वहीं महईचा क्षेत्र के लेखपाल विजय यादव पर मलिकशाहपुर गांव के एक जमीनी विवाद में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया था। इसी तरह आदेश की अवमानना के मामले में लेखपाल सुनील यादव व जमीनी मामले में लेखपाल विपिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन वरासत के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एसडीएम द्वारा सात लेखपालों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक कार्य होना है। कार्य में लापरवाही व रिश्वतखोरी की शिकायत पर कार्रवाई होनी तय है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD