मौत के 5 दिन बाद क्यों नहीं आया युवक का शव पैतृक गांव




ग़ाज़ीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मखनुपुर गांव के एक युवक की सऊदी में तबीयत खराब होने के दौरान मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना के अनुसार युवक की मौत 5 दिन बीत चुका है। लेकिन अब तक शव भारत नहीं लाया गया है। इसको लेकर परिजनों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है। क्षेत्र के कासिमाबाद कोतवाली अंतर्गत मखनूपुर गांव शंभू यादव का लड़का मंजेश सिंह यादव तीन वर्षों से सऊदी अरब में एक मालिक के पास ड्राइवर का कार्य करता था । चार महीने पहले शुगर बढ़ने पर तबीयत खराब होने पर सऊदी अरब के किंग फहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर स्थिति बिगड़ने पर 9 जून को युवक की मौत हो गई। साथ में काम करने वाले युवक क्षेत्र के अलावलपुर निवासी सुरेंद्र यादव ने परिजनों को जानकारी दिया। वहीं मामले में युवक के परिजनों ने बताया कि मंजेश यादव के शव को भारत लाने के लिए भारत दूतावास सहित जहूंरावाद विधानसभा क्षेत्र के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त सहित जिलाधिकारी से लिखित गुहार लगाई है। लेकिन अब तक इस मामले में पहल नहीं हुआ है । वहीं परिजनों ने कहा कि भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही युवक का शव भारत परिजनों को मिलेगा। मृतक की मां चांद मुन्नी देवी पत्नी पुष्पा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बेचू यादव, राजेश यादव सहित भाइयों में मृतक मंजेश तीसरा भाई था। मृतक की अनुष्का (5)वर्ष की बेटी है। मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाने के लिए गांव के प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर ढाढस बढ़ा रहे थे। वही पत्नी पुष्पा ने रोते हुए कहा कि पति का शव भारत भेजने के साथ वेतन भुगतान व आर्थिक सहयोग की मांग की।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD