मुकेश बाबा वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। चिलचिलाती धूप का कहर जारी रही है। शनिवार को यूपी के कई जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी से जिले का मौसम सुहाना हुआ तो रविवार को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिला है। गर्मी और उमस से परेशान लोगो के लिए राहत भरी खबर है। पीजी कालेज के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ के साथ गाजीपुर जिले में बूंदा-बांदी से मध्यम बारिस 23 से 26 मई के बीच होने की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना बन रही है। पूर्वी हवा औसत 15 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। जानकारी मिल रही है कि पिछले काफी दिनों से जनपद वासी तीखी धूप और गर्मी से जूझ रहे थे। ऐसे में मौसम के नरम मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है।