*चकमार्ग के निमार्ण बैगर पैमाईश कराऐ जाने पर ग्राम सभा में तनाव*

 


ब्यूरो रिपोर्ट: आशुतोष कुमार पांडे

रसड़ा थाना अंतर्गत पहाड़पुर ग्राम सभा में चकमार्ग पर मिट्टी बैगर पैमाईश के कार्य कराऐ जाने पर पहाड़पुर ग्राम निवासी व चकमार्ग के बगल के कश्तकार अजय सिंह ने उप जिलाधिकारी रसड़ा शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि ग्राम सभा के चुनावी रंजिश के कारण ग्राम पंचायत में एकपक्षीय कार्य कराया जा रहा है। अजय सिंह अपने आरोपपत्र में बताया कि चकरोड के अगल-बगल के काश्तकारों को बिना पैमाईश की सूचना दिए कार्य प्रारंभ करा दिया गया है और एक व्यक्ति विशेष के लाभ के लिए मार्ग का निर्माण की जा रहा है जबकि इस चकमार्ग पूरी तरह से प्रारंभ से अन्तिम तौर तक पैमाईश कराकर यदि मिट्टी कार्य कराया जाता तो ग्राम सभा के सैकड़ों किसानों को इस का लाभ मिलेगा जबकि यह कार्य मार्ग के पूर्ण लम्बाई के लगभग 1500मीटर है परन्तु एकपक्षीय हो कर मात्र 400 मीटर ही कराया जा रहा है। उप जिलाधिकारी से निवेदन किया कि मामले की जांच करा कर उक्त मार्ग की पैमाइश कराकर मार्ग के मिट्टी कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार और संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि उक्त मार्ग की पैमाइश करा कर स्थिति से अवगत कराएं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD