(भांवरकोल)गाजीपुर। मंगलवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत लोहारपुर गांव में घर से शौच के लिए निकली युवती का पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक लोहारपुर गांव निवासी रामनिधि यादव की पुत्री नेहा (20) आज सुबह पांच बजे घर से शौच के लिए निकली थी। पोखरी की तरफ से जाते समय कुछ महिलाओं ने देखा था। महिलाओं ने देखा कि नेहा पोखरी में डूब रही है। इसकी जानकारी लोगों को दी। कुछ देर में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर नेहा की तलाश शुरु किये। काफी प्रयास के बाद जलकुम्भी को हटाकर शव को बरामद किया गया।