(नंदगंज)गाजीपुर। थाना क्षेत्र के रेवसा हाइवे के समीप सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के भवरहा डिलिया निवासी सतेंद्र राम (26) बाइक से अपने चाचा नगीना राम के साथ मुस्लिमपुर से घर लौट रहा था। इसी दौरान रेवसा हाइवे के समीप वाराणसी की ओर से गाजीपुर की जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की जद में आ गया।घटना में सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नगीना गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के चाचा रामजकुमार राम की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरु कर दी गई है।