गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने रविवार को एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।उस पर पूर्व से भी अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह आरक्षी मनीष कुमार व अजीत सिंह ने आज रविवार की सुबह करीब 06.30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम अटवा मोड़ तिराहा से एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर यूपी 60 एजे 6339 के साथ अभियुक्त दिनेश प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. मुसाफिर शाह निवासी ग्राम तिवारीपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर से धर दबोचा।
उपरोक्त मोटरसाइकिल की चोरी के सम्बन्ध में जिला बलिया के थाना नगरा पर मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त दिनेश प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. मुसाफिर शाह के विरूद्ध थाना नोनहरा पर अभियोग पंजीकृत करते उसे न्यायालय में पेश किया गया।