गाजीपुर:अवैध असलहे के साथ इनामिया गिरफ्तार

 





(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस टीम ने पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पांच अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी चौकी रजागंज मय हमराह आरक्षीगण आशुतोष सिंह, हरेन्द्र यादव, कृष्णमुरारी मल्ल द्वारा मुखबीर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित तथा 10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी प्रेमचन्द्र भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया।

उसके सम्बन्ध में कोतवाली पर अभियुक्त प्रेमचन्द्र भारती के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या व उपनिरीक्षक रामाश्रय राय तथा आरक्षीगण आशुतोष सिंह, हरेन्द्र यादव व कृष्ण मुरारी मल्ल थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD