गाजीपुर:एसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन

 




(कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत बहादुरगंज पुलिस चौकी के नवनिर्मित बैरक एवं आवास का उद्घाटन गुरुवार को एसपी राम बदन सिंह ने किया। इसके उपरांत उन्होंने थाना करीमुद्दीनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस,बैरक, इत्यादि का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने अपराध से संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मालखाने का निरीक्षण कर माल के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष से असलहों को खुलवाया जुड़वाया और असलहो का निरीक्षण किया। कप्तान द्वारा साफ सफाई एवं रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD