(बरेसर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली पुलिस टीम ने थाने पर दर्ज धारा 302 के अभियोग के वांछित अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने सम्पत्ति के विवाद मे अपनी मां की हत्या दस मई 2022 को दिन में करते हुए अपने घर में कर दी थी और उसके पश्चात शव को दोपहर मे सूनसान पाकर घर के बाहर नाली के खड़न्जे पर रखकर फरार हो गये।
अभियुक्त द्वारा अपनी मां की हत्या के पीछे खेत बेंचने से प्राप्त पैसा न दिये जाने व शेष खेत को बेचने के विवाद में तख्त पर सिर पटककर हत्या कर दी थी।गत 11 मई को थाना बरेसर पर अभियोग पंजीकृत हुआ था और पुलिस वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी में लगी थी। उसी दरम्यान पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त रमेश राजभर पुत्र स्व. राटमाधार राजभर, विनोद राजभर पुत्र रमेश राजभर तथा संजाफी देवी पत्नी रमेश राजभर समस्त निवासीगण ग्राम बरेजी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को बारह मई को अलसुबह करीब 04.30 बजे माटा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह व आरक्षीगण शनि कुमार, विनित पाठक तथा महिला आरक्षी उर्मिला देवी शामिल थी।