कलयुगी भाई ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

 



(सुहवल)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत ढढ़नी रणवीर राय गांव में शनिवार को एक घटना घटी। इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है और छोटे भाई को कोसता रहा जबकि वह अपने एक साथी सहित मौके से फरार हो गया था।जानकारी के मुताबिक पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर रामप्रवेश राय का अपने छोटे बेटे तिरालीस वर्षीय अनिल राय से काफी अरसे से विवाद चल रहा था जबकि बड़ा बेटा पैंतालीस वर्षीय बृजेश राय पिता के साथ था। अनिल राय परिवारिक बंटवारे से नाखुश था और पिता पर बड़े भाई को अधिक हिस्सा व धन देने का आरोप लगाता रहता था। इसी बात को लेकर शनिवार को भी उनमें विवाद शुरू हो गया। देखते देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। छोटे भाई ने सारी मर्यादा तार तार करते हुए पिता और बड़े भाई पर हमला कर दिया। परिजन जबतक कुछ समझते तबतक अनिल ने बड़े भाई को लाठी से मार कर अचेत कर दिया और फिर लोहे की राड से सिर पर कई वार कर लहुलुहान कर दिया। तीव्र चोट और रक्तस्राव के कारण बृजेश राय की मौत हो गयी। वारादात को अंजाम देने के बाद हमलावर अनिल राय अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया। पति की मौत से पत्नी पूनम राय सहित पूरा परिवार सन्न रह गया। घटना की सूचना पाकर सुहवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कारर्वाई में जूट गयी। मृतक की पत्नी पूनम राय ने अपने देवर अनिल राय सोनू व उसके एक साथी के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की पत्नी पूनम राय ने बताया कि उसके पति बृजेश राय और ससुर रामप्रवेश राय को, उनका देवर अनिल, जमीन को लेकर प्रायः झगडा करता था। गत सितंबर में जमीन अपने नाम नही करने पर अनिल ने अपने पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया था। उस दौरान बृजेश राय से भी उसने झगड़ा किया था। इसके बाद उसने जनवरी में भी मारपीट की थी। पूनम राय की तहरीर पर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सुरागरसी में लग गयी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD