गाजीपुर में झोलाछाप डाक्टरों की बल्ले-बल्ले

 




सीएमओ साहब आपके जिले में यह क्या?





गाजीपुर। दुल्हपुर स्टेशन के सामने पश्चिम गली में अच्छेलाल चौहान का बिना बोर्ड का अवैध हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहा है।

आपको बताते चलें कि इस हास्पिटल में झोलाछाप डॉक्टर नए युवकों को इंजेक्शन लगाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी पर दस दिन का आया युवा श्रवण कुमार शर्मा हास्पिटैल में इंजेक्शन लगा रहा था।

युवक से पूछने पर उन्होंने अपना एजुकेशन बताते हुए कहा कि मुझे अभी दस दिन हुआ है।

 वही अच्छेलाल चौहान झोलाछाप बिना बोर्ड के संचालित हॉस्पिटल चला रहा है सूत्रों की मानें तो अच्छेलाल चौहान हर्निया पथरी हाइड्रोसील जैसे अन्य रोगो का ऑपरेशन भी करते हैं।

मीडिया की टीम देखी तो वहां नीचे बेड पर मरीजों को बोतल लगा हुआ था यहा बोतल चढ़ाया जा रहा था।

सवाल तो यह उठता है कि आखिर किसके मिलीभगत से ऐसे अवैध हास्पिटल चल रहा है।

आखिरकार देखना यह होगा कि सीएमओ हरगोविंद सिंह ऐसे अवैध हास्पिटलो पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

जनपद में बढ़ते अवैध हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग को चुनौती दे रहे हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD