गाजीपुर:पति ने पत्नी की चाकू मारकर की निर्मम हत्या

 




(नन्दगंज)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत  कुसम्ही कला मठिया पर सोमवार को पति ने चाकू मार कर पत्नी की हत्या कर दी। माँ को भी चाकू से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।

जानकारी के मुताबिक कुसम्ही कलां मठिया निवासी प्रेम कुमार बिंद सोमवार को शराब के नशे में घर गया और जमीनी विवाद को लेकर अपनी पत्नी कंचन देवी (25) से झगडा़ करने लगा। देखते ही देखते उसने पत्नी को चाकू से मारने लगा। चाकू उसके सीने में और पेट में लगी। यह देखकर बीच बचाव करने उसकी मां बदामी देवी पहुची। पुत्र ने मां को भी चाकू मार कर घायल कर दिया । इसके बाद वह फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग वहां पहुंच गये। गंभीर रुप से घायल पत्नी कंचन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी । जबकि वृद्ध महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD