(सैदपुर)गाजीपुर। बीती रात स्थानीय नगर स्थित यू.बी.आई का छत तोड़कर चोरों ने लॉकर में रखे लाखों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ किया।
सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद बैंक पहुंची स्थानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह और आईजी के सत्यनारायण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बैंक पहुंची जनपद की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच में लग गई है।