गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर बुधवार को बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कहोतरी में प्रधान द्वारा कराए जा रहे काम की निरीक्षण करने आए अधिकारियों को देख पत्रकार पर आग बबूला हुआ, ग्राम प्रधान। आपको बता दें कि यह मामला ग्राम कहोतरी का है। 17 मई 2022 मंगलवार को रिपोर्टर सुभाष कुमार ने अपने गांव की समस्या को लेकर सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से मुलाकात करके उन्होंने अपनी गांव की खराब सड़क तथा नालियों बदहाली से अवगत कराया। ग्राम सभा के अंदर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत जो भी टूटे-फूटे रोड हैं या अतिक्रमण का शिकार हो चुका है तो उसको दुरुस्त करवये क्योंकि यह मामला पिछले कई साल से पत्रकार सुभाष कुमार ब्लॉक के उच्च अधिकारियों को अवगत आ रहे हैं लेकिन इसका संज्ञान कोई अधिकारियों द्वारा नहीं लेने के कारण नाली तथा रोडो पर काम अबतक नहीं हो पाया है, क्योंकि हर बार यही कह कर टाल दिया जाता है कि गेहूं कटने के बाद या धान कटने के बाद गांव के चकरोडो पर कार्य करा दिया जाएगा। लेकिन यह कार्य जस का तस अधूरा ही रह जाता है। सुभाष कुमार का घर कहोतरी गाव में ही है जिसके चलते उनको गांव की बदहाली की जमीनी हकीकत की पूरी जानकारी है। क्योंकि बरसात के मौसम में लोग अपने घर से कैसे आते जाते हैं जरूरत के सामान कैसे ले जाते हैं आप तस्वीरों के माध्यम से साफ देख सकते हैं कि किसी का सामान ले जाने के लिए ट्रैक्टर को चकरोड के बजाय खेतों में से लेकर जाना पड़ता है। नक्शे में रोड है लेकिन मौके पर अराजक तत्वों द्वारा काट कर फेंक दिया गया है। इसलिए पत्रकार सुभाष कुमार ने एसडीएम साहिबा को अवगत कराया ताकि बारिश आने से पहले इस कार्य को नहीं कराया जाएगा तो फिर वही दशा हो जाएगी धान काटने के बाद या गेहूं कटने के बाद पत्रकार की कही बातों पर ध्यान में रखते हुए इस मामला को संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीएम साहिबा प्रतिभा मिश्रा ने तत्काल बिरनो वीडियो साहब को इस बात को अवगत कराते हुए ग्राम सभा में कच्चे पक्के कामों के लिए निर्देशित किया। वही दिन बुधवार बिरनो ब्लॉक के वीडियो साहब ने तत्काल प्रभाव से जेइ एमआई परवेन्दर पाल और ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव को तत्काल प्रभाव से ग्राम सभा कहतरी में जाकर लोगों से उनकी समस्या को देखते हुए कार्य कराने के लिए और लोगों से मिलने के लिए कहा गया, वीडियो साहब के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जेइ एमाई परवेन्दर पाल और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लोगों से मुलाकात और पत्रकार सुभाष कुमार को भी बुलाया गया मौके पर और उनसे पूछा गया अभी सुभाष कुमार अपनी व्यथा को बता ही रहे थे तभी ग्राम प्रधान मेवा यादव ने उनसे अभद्रता करते हुए कहा कि आप अधिकारियों को क्यों लेकर गांव में आए हैं। आपको बता दें कि 2 सप्ताह पहले जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए सभी थाने और विकासखंड अधिकारियों से सभी पत्रकारों की सूची तत्काल उपस्थित कराई जाए। क्योंकि सभी क्षेत्र में काम करें पत्रकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसका निराकरण किया जाए। आपको बता दें कि इस तरह से ग्राम प्रधान की बतमीजी पत्रकार के साथ हो रही है तो सोचिए आम जनता के साथ क्या होगा ।