गाजीपुर : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में ओपी राजभर ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को अपने पचासों समर्थकों संग करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोशलपुर के पहदरिया में एक व्यक्ति के निधन पर दरवाजे पहुच शोक संवेदना देने पहुँचे थे इस दौरान 10-20 की संख्या में कुछ लोग गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे लेकर हमले के उद्देश्य से पहुँचे। गनिमत रही कि हमारे समर्थकों और सुरक्षकर्मियो कि मुस्तैदी से बच गए बताया मौके पर हमलावर अभी भी लाठी डंडे लेकर डटे हुए है।बीजेपी सरकार पर ओपी राजभर हमलावर होते हुए कहा सरकार कहती है कि कानून व्यवस्था चुस्त है लेकिंन कहानी इसके उलट है जब विधायक ही सुरक्षित नही है तो आम लोग क्या अपेक्षा कर सकते है।
फिलहाल ओपी राजभर अपने समर्थकों संग घटनास्थल पर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए डटे हुए है वही उनके साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है।
मौके पर समर्थकों का पहुचना भी शुरू हो गया है।
हालांकि पुलिस की तरफ से हमले की पुष्टि नही हो पाई है लेकिन घटना से सियासी पारा जरूर गर्म हो गया है।