(कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली पुलिस टीम ने 2 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.5 किग्रा गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
गुरुवार की सुबह उपनिरीक्षक कृष्णानन्द यादव थाना कासिमाबाद मय टीम रात्रिगस्त, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्त परमबीर यादव उर्फ सोनू पुत्र मोतीलाल यादव निवासी ग्राम मरदानपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई किलो नाजायज गांजा बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णानन्द यादव थाना कासिमाबाद, कांस्टेबल नागेन्द्र शाह, कांस्टेबल अनुराग कुमार थाना कासिमाबाद शामिल थे।