(नोनहरा)गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह सफलता शनिवार की शाम 5:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम प्रेम का पूरा पर मिली। पुलिस में मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 एएच 5709 होण्डा साइन के साथ अभियुक्त धनन्जय कुमार सिंह उर्फ सोनू पुत्र रामा सिंह यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को धर दबोचा। उपरोक्त मोटरसाइकिल के सम्बंध में जिला मिरजापुर थाना अदलहाट में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त धनन्जय कुमार सिंह उर्फ सोनू के विरूद्ध थाना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनन्दीदीन व बलवंता तथा मनोज वर्मा व दिनेश सिंह शामिल थे।