(बरेसर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गिरोहबन्द अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को मुखबीर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी,वांछित/इनामियां अपराधियों, चोरों/लुटेरो आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दोनों अभियुक्तों ओमप्रकाश यादव पुत्र हरिनरायण यादव ग्राम पिण्डारी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर तथा उदय नारायन यादव पुत्र स्व. रघुनाथ यादव ग्राम पिण्डारी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ओमप्रकाश यादव पर तीन तथा उदय नारायन पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा तथा आरक्षी प्रेमनरायण, अतुल कुमार तथा लवकुश सोनकर शामिल थे।